होली के त्यौहार पर हर्बल रंगों व प्राकृतिक रंगो का करे प्रयोग-सौरभ कुमार पाण्डेय

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि ) जौनपुर

मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर)। आगामी 29 मार्च होली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए सीनियर बेसिक विद्यालय तरहठी के प्रबंधक व राधेश्याम पैलेस के प्रोपाइटर सौरभ कुमार पाण्डेय ने कोविड-19 काल में होली का त्यौहार मनाने को लेकर कहा कि होली का त्योहार करीब है। इन दिनों बाजार रासायनिक रंगों से पटा पड़ा है। सस्ते रंगों की बिक्री अधिक हो रही है सत्कर्ता जरूरी है। यह रासायनिक रंग आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। त्वचा के लिए यह रंग बेहद घातक हो सकते हैं। कई प्रकार की एलर्जी हो सकती है। जिससे रंग में भंग पड़ सकता है।

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाएं होली एकल रूप से अबीर गुलाल से मिलकर लोगों का स्वागत करें।होली के त्यौहार पर हर्बल रंगों व प्राकृतिक रंगो का प्रयोग करना अधिक अच्छा रहता है। नशीले पेय पदार्थ व भांग का शरबत प्रयोग न करें।नशीले पेय पदार्थों भांग का शरबत, शराब व गांजा आदि का सेवन उत्साहित युवाओं द्वारा सेवन करते हुए अक्सर देखा जाता है । इस दौरान (Intoxication) का खतरा बना रहता है खानपान में सावधानी से उदय विकार व डायरिया डिहाइड्रेशन की संभावना भी बनती है।