उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर जहां एक तरफ शेरकोट थाना अध्यक्ष पीड़ित को तत्काल इंसाफ दिलाने में लगे हुए हैं वहीं दूसरी ओर हरेवली चौकी पर उनके आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं थाना क्षेत्र हरेवली चौकी पर फरियादी को चौकी इंचार्ज तक नहीं पहुंचने दिया जाता है आखिर क्यों सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि हरेवली चौकी पर जो भी पीड़ित चौकी इंचार्ज से अपनी शिकायत दर्ज कराने आता है उसको कांस्टेबल द्वारा चौकी के बाहर ही रोक दिया जाता है और प्रार्थना पत्र लेकर अपनी जेब भरते हुए उसको चलता किया जाता है ना कि उसकी समस्याओं का समाधान किया जाता है ऐसा ही एक मामला 2 दिन पहले का है जिसमें अफजलगढ़ रोड हरेवली पिकअप द्वारा एक कटिया का एक्सीडेंट हुआ जोकि हरेवली से लेवल लेकर जा रही थी लेबर के ठेकेदार ने स्वीकार किया है कि हमारी गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है लेकिन सूत्रों के मुताबिक हरेवली चौकी पर तैनात कांस्टेबल अनिल ने बिना जांच किए कटिया स्वामी से एक प्रार्थना पत्र अरविंद पुत्र ऋषि पाल सिंह निवासी हरेवली के नाम लिखवा लिया और उसके घर पर गाली गलौज व फट्टे से पीटने को कहा व घर पर दबिश भी दी सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि हरेवली चौकी इंचार्ज मनोज श्रीवास्तव को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है अरविंद का परिवार एक गरीब परिवार है जो कि मजदूरी कर अपना पालन पोषण करते हैं ऐसे में अरविंद से कांस्टेबल अनिल ने कटिया स्वामी को अपना हिस्सा निकालते हुए ₹5000 दिलाएं आखिर क्यों गरीबों को इतना सताया जा रहा है ऐसे में देखते हैं कि क्या थाना अध्यक्ष संजय कुमार पांचाल कांस्टेबल अनिल के खिलाफ करेंगे कोई कानूनी कार्रवाई
रिपोर्ट त्रिलोक सिंह बिजनौर
You must be logged in to post a comment.