उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश ने बताया कि जंगलों में आग लगने का मुख्य कारण ग्रामीणों द्वारा महुआ फूल बीनने के उद्देश्य से महुआ के पेड़ के नीचे पत्तियों को साफ करने के उद्देश्य रात्रि लगभग 2बजे से 3बजे के मध्य आग लगा देते हैं जिससे पत्तियां साफ हो जाए और वह आसानी से महुआ फूल एकत्र कर सके ग्रामीण महुआ की पत्ती में आग लगाकर हट जाते हैं जिससे आग जंगल में फैल जाती है और विकराल रूप ले लेती है 28 मार्च 29 मार्च व 30 मार्च 2021 को चित्रकूट वन प्रभाग के अंतर्गत बरगढ़ रेंज में खंडेहा,कलचिहा, कटैया डांडी,कोटा कन्दैला एवं औझर वन ब्लॉकों में करबी रेंज के अंतर्गत देवांगना हवाई पट्टी, सिद्धपुर, कोल गदहिया, कोल्हुआ एवं मडफा वन ब्लाकों में तथा मारकुंडी रेंज के अंतर्गत मडैयन वन ब्लाक में आग लगी हुई थी। बरगढ़ रेंज के अंतर्गत लगी आग को 30 मार्च 2021 को नियंत्रित कर लिया गया है इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी बरगढ़ के नेतृत्व में लगभग 50 कर्मचारी कार्य करते रहे समय-समय पर उप जिलाधिकारी मऊ द्वारा भी मौके का निरीक्षण किया गया तथा आग पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया गया है करबी रेंज के अंतर्गत लगी आग के नियंत्रण हेतु क्षेत्रीय वनाधिकारी करबी के नेतृत्व में टीम गठित कर देवांगना हवाई पट्टी, सिद्धपुर, कोल गदहिया, कोल्हुवा एवं मडफा वन ब्लॉकों में लगी आग को नियंत्रित किया गया उप जिलाधिकारी कर्वी द्वारा भी मौके का निरीक्षण किया गया मारकुंडी रेंज के अंतर्गत मडैयन एवं ददरी वन ब्लॉक में लगी आग के नियंत्रण हेतु क्षेत्रीय वनाधिकारी मारकुंडी के नेतृत्व में टीम गठित कर आग पर नियंत्रण पाया गया है आग लगाने एवं दोषियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर अलग से जांच कर कार्यवाही की जा रही है आग के प्रभावी नियंत्रण हेतु संपूर्ण प्रभाग में 17 क्रू स्टेशन स्थापित किए गए हैं जिस पर लगातार कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे तथा प्रभाग स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिस पर कर्मचारी लगातार 24 घंटे कार्य करेंगे इस कंट्रोल रूम पर कोई भी व्यक्ति अग्नि दुर्घटना से संबंधित सूचना उपलब्ध करा सकते हैं उक्त के अलावा आम जनमानस की सुविधा हेतु विभिन्न नंबरों पर अग्नि संबंधी सूचना दे सकते हैं जिसमें प्रभारी कंट्रोल रूम 7839 4352 55, 05198 235 616, प्रभागीय वनाधिकारी चित्रकूट 7839 43 5142, 94 15 21 2714, उप प्रभागीय वनाधिकारी 9451 22 18 49, क्षेत्रीय वनाधिकारी कर्वी 83 1820 9749, क्षेत्रीय वनाधिकारी रैपुरा 81 15 5777 80, क्षेत्रीय वनाधिकारी मानिकपुर 8756 0120 19, क्षेत्रीय वनाधिकारी बरगढ़ 9369 4854 48, क्षेत्रीय वनाधिकारी मारकुंडी 7839 4343 83 तथा फायर ब्रिगेड 101 है इन नंबरों पर सूचना तत्काल उपलब्ध करा सकते हैं ताकि प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.