उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) जौनपुर
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरी निकाय) मनीष कुमार वर्मा ने जिला समन्वयक एवं मुख्य शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को निर्देश दिया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के निर्वाचन की अधिसूचना 26 मार्च 2021 को जारी हो चुकी है।
जिले में 3 और 4 अप्रैल को नामांकन किया जायेगा। प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के कारण जनपद की समस्त भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में चालान के माध्यम से जमानत धनराशि जमा किए जाने की सुविधा रहना अति आवश्यक है। छुट्टी के दिनों में भी बैंक खोलकर जमानत धनराशि जमा कराया जाय।
You must be logged in to post a comment.