गोरारी में गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, जलकर खाक हई 5 बीघा की फसल

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) जौनपुर

खेतासराय ।गोरारी खलीलपुर में गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से लगी भीषण जिससे तकरीबन 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया ।आग पर काबू पाने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।उधर प्रधान पद के प्रत्याशी संतोष विश्वकर्मा पुत्र अशोक विश्वकर्मा का कहना है कि गेहूं के खेत मे आग चुनावी रंजिश के तहत लगाई गई है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती तो इतना नुकसान ना होता खेत के जले हुए स्वामियों में अशोक विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा व हरिश्चंद्र विश्वकर्मा,भोला मौर्य,रविंदर मौर्य,लिकायत अली,अब्दुल राउफ पुत्र गुलाम अली,हाजी जहिर, अहमद खान इरशाद अहमद का नुकसान हुआ।जिसमे अकेले 3 बीघा की फसल अशोक विश्वकर्मा की जलकर नष्ट हो गयी है।उपरोक्त लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग उठायी है।