डीएम ने टाउन हॉल कर्वी में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर व्यापारियों व अधिकारियों के साथ बैठक की

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आज टाउन हॉल करबी में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर व्यापारियों अधिकारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है महामारी को देखते हुए सभी लोग वैक्सीनेशन अवश्य कराएं उन्होंने कहा कि आप लोग 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को तथा 45 से 60 वर्ष के मध्य जो किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है उन्हें प्रेरित करके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर वैक्सीनेशन कराएं। इस अवसर पर व्यापारियों ने जिलाधिकारी को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी तथा व्यापार मंडल के लोग मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट