उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित होली गंगा मेला के मिलन समारोह में शिक्षक विधायक और प्रश्न एवं संदर्भ समिति के सभापति राज बहादुर सिंह चंदेल ने गंगा मेला में शिरकत कर आए हुए सभी शिक्षक /शिक्षिकाओं और जनमानस का गंगा मेला के अवसर पर अबीर गुलाल संग स्वागत किया उन्होंने कहा की रंग जीवन को प्रभावित करते हैं,मिलजुलकर रहना सिखाते है ,भाईचारे को बढ़ावा देकर समाज में एकजुटता फैलाने का कार्य करते है।उन्होंने इस अवसर पर शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि जैसे होली सभी में एकता का भाव पैदा करती है,वैसे ही सभी शिक्षक संगठनों को एक साथ मिल कर शिक्षक हितों पर ,उनके सम्मान के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना चाहिए।संगठन की ताकत तभी कामयाब होती है,जब हम एक साथ मिलकर चलते है।इस अवसर पर अवधेश कटियार,सत्येंद्र कुमार शुक्ला,श्रीनारायण मिश्रा,सर्वेश तिवारी,अशोक सचान,आलोक,धीरेंद्र सिंह,निशा रस्तोगी,ममता त्रिवेदी, शशि मिश्रा,रेणु द्विवेदी,राज बिहारी बाजपाई,इंद्रजीत यादव,तिलक साहू समेत शिक्षक समुदाय ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली मिलन समारोह को संपन्न कराया।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.