उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत -04 अप्रेल को जी0पी0 सिंह अपर जिलाधिकारी चित्रकूट एवं शैलेन्द्र कुमार राय अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की अध्यक्षता में थाना मानिकपुर अन्तर्गत ग्राम कल्याणपुर एवं ग्राम चमरौहा में जागरूकता जन चौपाल का आयोजन किया गया । जनचौपाल में महोदय द्वारा बताया गया कि होने वाले पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आए, किसी दबाव में न आए भयमुक्त होकर निष्पक्ष रूप से मतदान अवश्य करें । ग्राम में होने वाले किसी भी प्रकार के अवैध कार्य की सूचना पुलिस को अवश्य दें जिससे कि अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा सकें । पुलिस-प्रशासन हमेशा आपकी सेवा में कार्यरत है । महोदय द्वारा बताया गया कि कोई भी अवैध शराब का सेवन न करें । जनचौपाल में उपस्थित जनमानस द्वारा आश्वत कराया गया कि वो लोग किसी भी प्रकार के अवैध कार्य में संलिप्त नही होगे तथा अवैध शराब का सेवन नही करेगें ।
आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर सुभाषचन्द्र चौरसिया व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.