उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर,४ अप्रैल। ग्रीनपार्क में खेली जा रही ४३वीं जूनियर महिला हैंडबाल चैम्पियनशिप में आज खेले गये फाइनल मुकाबले में आर्यव्रत स्पोर्ट एकेडमी हिमाचल प्रदेश ने ३२ और हरियाणा ने २८ गोल किया
हिमाचल प्रदेश ने ३२ गोल दाग कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया।इससे पहले फाइनल मुकाबले में अतिथि डॉ.सुधीर एम.बोबड़े और एडीजी भानू भास्कर,विधायक सुरेंद्र मैथानी,महेंद्र कुमार सीडीओ विनय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।विधायक सुरेंद्र मैथानी ने रजत दीक्षित कानपुर ओलंपिक संघ के महासचिव की प्रशंसा करते हुए कहा कि सचिव अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।वह हमेशा खेल व खिलाड़ियों के प्रति समर्पित रहते।उन्होंने कहा महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप का सफल आयोजन को सहारा।और विधायक सुरेंद्र मैथानी ने खिलाड़ियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।विजेता और उप विजेता टीम को विधायक और कमिश्नर ने ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया।आनन्देश्वर पाण्डेय निदेशक भारतीय खेल संघ और आदित्य रजत दीक्षित ने फेडरेशन की ओर से इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के आयोजन से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए सम्मानित अतिथि गणों,पुलिस एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं का आभार प्रकट किया।इस मौके पर मुद्रिका पाठक खेल निदेशक,परमेन्द्र सिंह,सत्येंद्र श्रीवास्त, हैंडबॉल सचिव प्रवीण कुमार,महेंद्र सिंह मुख्य साधना मिश्रा,सत्येंद्र श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.