मेरा मास्क, मेरा अभियान के अन्तर्गत रा० से० यो ० ने चलाया मास्क अभियान

  • उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

केराकत (जौनपुर)कुटीर पी जी कॉलेज चक्के जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कोवीड – 19 के बढ़ते मामलों एवं दूसरी लहर के दृष्टिगत , चक्के महाविद्यालय के एनo एसo एसo के स्वयसेवकों एवं स्वयसेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्री निवास तिवारी तथा डॉ मनीष सोनकर जी के नेतृत्व में स्वनिर्मित मास्क, सेनेटाइजर एवं साबुन , गोद लिए गांव के बनवासी बस्ती में वितरित किया गया । उक्त अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे महाविद्यालय के शिक्षक एवं पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा जी ने बनवासी बस्ती में अपने हाथो से आर्थिक रूप से निर्धन लोगों को साबुन एवं सेनेटाइजर वितरित किया ।

इससे पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्री निवास तिवारी जी के नेतृत्व में स्वयंसेविकाओं ने स्वनिर्मित मास्क महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश मणि त्रिपाठी जी के सुपुर्द किया , मास्क को महाविद्यालय के मास्क बैंक में जमा करा दिया गया । सम्पूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्राध्यापक एवं पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा जी के संचालन में हुआ । इस अवसर पर वर्षा सिंह , लाडली बानो ,प्रीति मौर्य , काजल पाठक , करिश्मा मौर्य, अंकिता , पूनम सिंह , खुसबू यादव और हेमा सरोज इत्यादि स्वयंसेवीकाओं ने मास्क निर्मित किया था जिसका वितरण कॉलेज के माध्यम से एन एस एस इकाई द्वारा किया गया । इस मौके पर महाविद्यालय के डॉ विनय पाठक , कृष्ण प्रताप दूबे , अमित श्रीवास्तव , अवनीश दूबेे,  कृष्ण कुमार मिश्रा , सुरेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे ।