उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर जौनपुर।जिला आपूर्ति अधिकारी से खाद्य विपणन अधिकारी और कोटेदार तक सब पर गरीबों के हक मारने का आरोप लगता रहा है ,पर आजकल तो नेता जी तक गरीबों का राशन यू पहुंच रहा जैसे सांप के मुंह में मेंढक जाता है वैसे आपने सुना होगा कि नेता जी गरीबों का बनने वाला आवास , विकास और लैट्रिन तक खा गए । वैसे मामलों कि जांच करे तो पता चलेगा कि गरीबों की राशन गटक करने में जिला आपूर्ति अधिकारी का सबसे बड़ा हाथ है जिनके सर पर ऐसे ही सापों का हाथ है जो मेंढ़क रूपी जनता के हक को सीधे गटक रहे । मतलब नेता जी के कांटे से कोई ना बच सकत हौ भाई । बात करे जनपद में खाद्य और रसद घोटाले की तो लगातार इन मामलों में वृद्धि होती जा रही । जिले के कोटेदार से लेकर खाद्य विपणन अधिकारी तक सबके सब निरीह जनता की खाने में मशगूल है ऐसे में जिला आपूर्ति अधिकारी का कोई जवाब ना देना संशय उत्पन्न करता है । ऐसे में जब हमारी टीम जनपद के ही मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका के विकास और वहां के जनता के राशन का हाल चाल लेने पहुंची तो पता चला कि नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष नेता जी लपेटे में है । नेता जी खुद राशन डकारने में सबसे अव्वल है । अन्त्योदय योजना के राशन पर गुजारा कर रहे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष का पूरा परिवार ही गरीबी रेखा के कार्ड से राशन उठा रहा । भाई से लेकर भतीजा तक ले रहे हैं अन्त्योदय योजना का राशन गटक रहा ।स्थानीय ठेकेदार और कोटेदार भी आ रहे लपेट में । मुंगराबादशाहपुर नगर के विकास पुरुष कहे जाने वाले पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि स्वयं भले ही करोड़ों में खेलने लगे हों लेकिन उनका परिवार आज भी अन्त्योदय योजना के राशन कार्ड पर अपना गुजारा कर रहा है ।यह पढ़ने सुनने में भले ही अटपटा लगता हो लेकिन हकीकत यही है । जबकि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि स्वयं को मुंगराबादशाहपुर नगर का सबसे अधिक आय-कर (जीएसटी) जमा करने का दावा करते फिरते हैं ।आपूर्ति विभाग के वेवसाइट पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि के चारों सगे भाइयों तथा एक भतीजा अन्त्योदय योजना के राशन पर गुजारा कर रहा है । आपूर्ति विभाग के वेवसाइट पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि की एकलौती भाभी पूनम शीला पत्नी हृदय नारायण अन्त्योदय योजना के राशनकार्ड संख्या 119420086540 ,भयाहू क्रमशः सुनीता गुप्त पत्नी व्यापारी नेता विश्वामित्र अन्त्योदय योजना के राशनकार्ड संख्या 119420086574 पर , मंशा देवी पत्नी गणेश कुमाार अन्त्योदय योजना राशनकार्ड संख्या 119420086535 पर ,रूचि गुप्ता पत्नी रतन चंद अन्त्योदय योजना के राशनकार्ड संख्या 119420086574 पर एवं भतीजे रितेश कुमार की पत्नी कीर्ति वैश्य अन्त्योदय योजना के राशनकार्ड संख्या 119420086568 पर प्रति माह राशन उठा रही है । बताया जाता है कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि के कार्यकाल में कंट्रोल के राशन की दुकान पर टैंकर बनाने वाले कोटेदार राजेश गुप्ता पुत्र सुरेश चंद्र गुप्त की विधवा मां शांति देवी पत्नी स्व० सुरेश चंद्र के नाम पर अन्त्योदय योजना के राशनकार्ड संख्या 119420088629 पर सरकारी राशन लेेकर अपना गुजारा कर रही है । जबकि कोटेदार राजेश कुमार अपनी माता एवं परिवार की बजाए परिवार के ही सीवलता पत्नी स्व० जगदीश चन्द्र गुप्त के नाम पर जारी किए गए अन्त्योदय योजना के राशन कार्ड संख्या 119420087374 पर अपना नाम दर्ज कराकर मिलने वाले सरकारी राशन पर गुजारा करते हैं । जबकिि राजेश कुमार सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाने (कोटेदार) के साथ ही साथ नगर पालिका के ठेकेदार भी है । आपूर्ति विभाग के वेवसाइट पर स्व० जगदीश चन्द्र गुप्त के पुत्र शैलेश कुमार भी अपनी पत्नी एकता गुप्ता के नाम पर अन्त्योदय योजना के राशन कार्ड संख्या 119420053487 पर सरकारी राशन पर गुजारा करते हैं तो दूसरे पुत्र अनूप कुमार भी अपनी पत्नी स्वाति गुप्ता के नाम पर अन्त्योदय योजना का राशन कार्ड संख्या 119420053480 बनवा कर अन्त्योदय योजना के तहत प्रति माह मिलने वाले सरकारी राशन पर गुजारा कर रहे हैं । बताया जाता है कि जगदीश चन्द्र गुप्त की फर्म गुप्ता खाद भंडार आज भी रासायनिक खाद बीज का थोक व्यवशाय आज भी संचालित हो रहा है । एक रासायनिक उर्वरकों का थोक व्यापारी के परिवार के लोगों का अन्त्योदय योजना का राशन कार्ड कैसे जारी कर दिया गया लोगों की समझ के परे है । सवाल तो यह भी उठता है कि खुद को गरीबों के मसीहा एवं विकास पुुरुष जताने वाले पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि अपने ही सगे भाइयों एवं भतीजे की निर्धनता दूर क्यों नहीं कर सके । जो सरकार के रहमों करम पर निर्धनों को मिलने वाले राशन लेेेे रहे हैं। यद्यपि इस मामले का खुलासा होने पर उपजिलाधिकारी मछ्ली शहर अंजनी कुमार सिंह ने अपने पत्रांक संख्या 155 /उप जि०/आपूर्ति राशनकार्ड सत्यापन /21 दिनांक 19 मार्च 2021 के तहत नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर की अधिशासी अधिकारी को अंत्योदय योजना के राशन कार्डधारकों का सत्यापन कराने का आदेश जारी कर दिया है । अब देखना है कि गरीबों का राशन डकार रहे कितने लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है तथा फर्जी ढंग से अन्त्योदय योजना का राशन कार्ड हासिल करने वाले किन किन लोगो पर उपजिलाधिकारी मछ्ली शहर का कहर बरसेगा समय के गर्भ में है
संवाददाता अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.