श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी इण्टर कालेज को मिली विज्ञान वर्ग की मान्यता।

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थाना राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी इण्टर कालेज भरतपुर अम्बेडकर नगर को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कक्षा बारह तक विज्ञान वर्ग की मान्यता प्रदान की गई।यह जानकारी विद्यालय के प्रबन्धक जगत नारायण शुक्ल ने दी।उन्होंने शासन द्वारा विद्यालय को मान्यता प्रदत्त किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि विद्यालय में योग्य शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा छात्र/छात्राओं को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार देने का भरसक प्रयास किया जा रहा है ताकि छात्र/छात्राएँ शिक्षित होकर अपना भविष्य उज्जल कर सकें।वार्ता के दौरान प्रधानाचार्य एवं उनके समस्त सहयोगी शिक्षक मौजूद रहे।इस मौके पर प्रधानाचार्य सतीश चंद्र पाण्डे ने शिक्षक/शिक्षिकाओं को मिष्ठान खिलाकर हर्ष व्यक्त किया तथा बताया कि विद्यालय में पूर्णतया अनुशासन एवं संस्कारों से युक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर