समृद्ध मॉड्यूल आधारित प्रशिक्षण का हुआ समापन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।मिशन प्रेरणा के तहत समृद्ध मॉड्यूल पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण का पांचवा बैच बीआरसी कल्यानपुर में समाप्त हुआ।प्रशिक्षण में एआरपी द्वारा तीस-तीस बैच के सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।सौ दिन तक चलने वाले कैम्पेन में शिक्षकों को किए जाने वाले कार्य पर विस्तृत जानकारी दी गई।बेसलाइन सर्वे तथा इसके पश्चात इंड लाइन सर्वे पर चर्चा की गई।खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया की समृद्ध हस्त पुस्तिका एक मील का पत्थर है जिसमें प्रतिदिन व प्रति सप्ताह शिक्षक को किए जाने वाले कार्य का विवरण दिया गया है जिसके आधार पर कक्षा एक से कक्षा पांच तक के बच्चों को भाषा व गणित के ग्रेड कम्पेटशी हासिल की जा सकती है। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी शिक्षकों को घर से बाहर जाने पर माक्स और सोशल डिस्टेंस का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।इस अवसर पर एआरपी लाल सिंंह,कुुँवर प्रशांत सिंह,माधुरी दीक्षित प्रिया आनंद आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर