जीवा उद्धार मंदिर रामेश्वर में सुंदरकांड का आयोजन किया गया

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि ) रायबरेली के तहसील लालगंज ब्लॉक खीरों अंतर्गत पाहो में चदंन सोनी ने भगवान हनुमान जी का बहुत बढ़िया सुंदरकांड

करवाया है जीवा उद्धार मंदिर रामेश्वरम मैं सुंदरकांड का आयोजन लाखों भक्त उड़े भक्तों ने खूब धूमधाम से नाच गाकर मनाया भगवान का सुंदरकांड का आयोजन किया जिसकी कल्पना हम हिंदू भाइयों में अनोखी होती है जिसमें हम देशवासी हमारे जाति धर्म को छोड़कर एक दूसरे के काम आते हैं धर्म में भगवान के काम आने में किसी भक्तों को शर्म नहीं आनी चाहिए जय श्री राम

रिपोर्ट तहसील चीफ ब्यूरो चंदन सोनी लालगंज रायबरेली