प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी उर्फ दीपक ने कोरोना टू स्पाट सैनेटाइज़ किया

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) लखनऊ राष्ट्रीयअटल सेना राष्ट्रवादी के प्रदीप कुमार तिवारी (दीपक) प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा बेगम हजरत महल बजरंगबली वार्ड के शेखूपुरा कालोनी करोना स्पाट टू स्पाट सैनिटाइज कराया तथा माक्स वितरण किया । पुरे वार्ड में 22 करोना पास्टीव केस है जिसमें दो का स्वर्गवास हो गया है सभी भारतीयों भाईयो बहनों से निवेदन है कि अपना व परिवार का ख्याल रखे । और करोना में बढ चढ कर लोगों की मदद करे । सोशल डिशटेन्स का पालन

करते हुऐ माक्स व सैनिटाइज का प्रयोग अवश्य करे । परिवार समेत खुद काढा पिये। स्वच्छ रहे स्वस्थ रहे । नगर विकास कैबिनेट मंत्री माननीय आशुतोष टंडन जी (गोपाल भईया जी) व पार्षद श्री राकेश मिश्रा जी का आभार व्यक्त किया

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश