उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिला अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने 20 अप्रैल कोविड – 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए खोह स्थित कोविड-19 का निरीक्षण किए तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में कर्मचारियों से बातचीत की उन्होंने साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिए तथा खान-पान एवं दवा की व्यवस्था की जानकारी लियें। इसके उपरांत वहां से आर0के0 सिंह हॉस्पिटल रगौली कर्वी चित्रकूट के हॉस्पिटल का निरीक्षण किया तथा अस्पताल के बारे में जानकारियां लिए इसके बाद वह मंडी स्थित मंडी कार्यालय गए वहां पर उन्होंने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के लिए अतिरिक्त हॉस्पिटल की तैयारी का जायजा लिया तथा वहां पर बने भवन में उन्होंने 100 बेड कोविड-19 हॉस्पिटल की व्यवस्था करने का निर्देश कर्वी के एस0डी0एम0 रामप्रकाश को दिए तथा जिलाधिकारी ने 10 दिनो के अंदर तैयार करने का निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज अहमद कर्वी के उप जिलाधिकारी रामप्रकाश आदि लोग उपस्थित थे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.