उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।कोरोना महामारी से संपूर्ण देश में त्राहिमाम है, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अपने ही अपनों से दूरियां बनाने लगते हैं। लेकिन नियति कहती है सभी को एक ही तराजू में नही तौलना चाहिये। समाज में कुछ तो मदद करते नहीं और कुछ मदद का दामन छोड़ते नहीं शहर की ऐसी ही एक शख्सियत राज्य संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के रूप कर्मचारियों की सेवा में लगातार तत्पर रहते हैं। अभी हाल ही का मामला है जिसमें शहर का युवक जो कि दिल्ली में शिक्षक के रूप में तैनात है उसके पिता का देहांत हो गया था और भाई एक हॉस्पिटल में भर्ती था घर पर मां अकेली थी वह भी अस्वस्थता से जूझ रही थी दिल्ली में तैनात शिक्षक ने राजा भरत अवस्थी को फोन कर मां की तबीयत से अवगत कराया वहीं दूसरी ओर श्री अवस्थी द्वारा तत्काल मदद करते हुए शिक्षक की माँ का संपूर्ण टेस्ट करवाया व उनका उचित उपचार भी करवाया। यह सब वाकया शिक्षक और श्री अवस्थी दोनों एक दूसरे को नही जानते थे फिर भी श्री अवस्थी ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया और साथ ही बताया कि वह कर्मचारियों के हित के लिए सदैव खड़े हैं।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.