थाना भरतकूप पुलिस द्वारा चुनावी रंजिश को लेकर वाद-विवाद करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में संजय उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना भरतकूप के मार्गदर्शन में वरि0उ0नि0 कृपानन्दन शर्मा तथा उनकी टीम द्वारा ग्राम टिटिहरा में चुनावी रंजिश को लेकर आपस में वाद-विवाद करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर दोनों पक्षों के 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।

उल्लेखनीय हैं कि आज दिनाँक-27.04.2021 को वरि0उ0नि0 कृपानन्दन शर्मा मय हमराही के कस्बा भरतकूप में भ्रमणशील थे कि ग्राम टिटिहरा में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष (प्रधान पद के प्रत्याशी के भाइयों/समर्थकों) आपस में वाद-विवाद कर हल्ला कर एक-दूसरे से झगड़ने की सूचना प्राप्त हुई । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा कि दो पक्ष प्रधानी के चुनाव को लेकर वाद-विवाद कर हल्ला कर रहे है । पुलिस टीम द्वारा दोनों पक्षों को समझाया लेकिन आक्रामक हो गये पुलिस टीम से भी अभद्रता करने लगे । पुलिस टीम द्वारा मौके से अभियुक्त 1. सत्येंद्र सिंह पुत्र भागवत सिंह 2. भरत सिंह पुत्र भागवत सिंह 3. भागवत सिंह पुत्र अभय राज सिंह 4. राहुल शुक्ला पुत्र सच्चिदानंद गर्ग 5. कल्लू गर्ग पुत्र स्वर्गीय कृष्ण कुमार गर्ग 6. राजा सिंह पुत्र फूल सिंह 7. अमनीष कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 श्री राम विशाल शुक्ला निवासीगण टिटिहरा थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना भरतकूप में मु0अ0सं0 49 /2021 धारा 147/504/188/269/353 भादवि0 पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. वरि0उ0नि0 कृपानन्दन शर्मा थाना भरतकूप
2. आरक्षी दीपक श्रीवास्तव
3. रि0 आरक्षी नागेश
4. रि0 आरक्षी पुष्पेन्द्र यादव

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट