उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने बताया कि वाणिज्य कर एसजीएसटी कार्यालय कानपुर नगर में कोरोना संक्रमण ने जिस तेजी से प्रसार फैलाया है,विभाग के लगभग 50 अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं,ऐसे में परिषद यह माँग करती है कि वाणिज्य कर भवन लखनपुर को कैंटोनमेंट जोन घोषित किया जाए।वाणिज्य कर कार्यालय को यदि बंद न किया गया तो विकराल स्थिति उत्पन्न होने की संभावना प्रबल है। वाणिज्य कर विभाग के अविनाश दीक्षित, धर्मेन्द्र अवस्थी, संजय तिवारी, संदीप वर्मा, प्रमोद पटेल, जितेंद्र केसरवानी, विजय शर्मा अनुभव पाण्डेय, सुशील कुमार, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, प्रमोद तिवारी,प्रमोद शुक्ला आदि ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कुछ दिनों के लिए राज्य कर कार्यालय को बंद कर देना चाहिए।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.