खबर कवरेज करने गए पत्रकार को प्रशासन ने जबरन फंसाया : हेमा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट..देश के चौथे स्तंभ को नीचे दिखाने के लिए प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा। राजापुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कनकोटा में एक पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फंसा कर पुलिस ने जेल भेज दिया। पत्रकार की पत्नी हेमा देवी ने बताया कि मेरे पति सुशील द्विवेदी दैनिक समाचार पत्र में पत्रकार के रूप में प्रतिनिधि का कार्य करते हैं। राजापुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कनकोटा में मतदान के दौरान विवाद की खबर की सूचना मिली तथा घर में बताकर समाचार कवरेज करने के लिए घर से निकले थे। मौके पर कवरेज के दौरान राजापुर पुलिस ने निष्पक्ष पत्रकार सुशील द्विवेदी को फर्जी मनगढ़ंत मुकदमों में फसाने की भूमिका निभाई है।पीड़िता की पत्नी हेमा देवी ने कहा कि अगर खबर कवरेज करना गुनाह है तो चौथे स्तंभ के पत्रकारों को नीचे दिखाते हुए कमजोर करने का कार्य किया गया है। एवं परिवार बर्बाद करने का कार्य किया गया जो न्याय संगत नहीं है।

आखिर न्याय कहां रह गया।उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेज कर न्याय दिलवाए जाने एवं फर्जी मुकदमे की मजिस्ट्रेट जांच कराये जाने की मांग किया है‌।जिससे पुलिस के फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने के चेहरे का पर्दाफाश हो सके।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट