राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद ने पंचायत मतगणना स्थगित न किए जाने पर बहिष्कार की दी चेतावनी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश की वर्चुअल बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना को स्थगित किए जाने की मांग की है।पंचायत चुनाव के चलते जिस तरह कोरोना संक्रमण के कारण सरकारी कर्मचारियों व शिक्षकों ने अपनी जान गवाँई है,चुनाव में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन न कराने जाने पर सभी पदाधिकारियों ने निर्वाचन आयोग नाराजगी व्यक्त की है।परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने बताया कि इलाज के अभाव में दर-दर की ठोकरें खा कर जिस तरह से कोरोना संक्रमित कर्मचारियों शिक्षकों ने अपनी जान गवाँई है, से कर्मचारियों के बीच शासन प्रशासन की घोर लापरवाही के प्रति आक्रोश और बढ़ा है,बीमार और संक्रमित कर्मचारियों को मतगणना ड्यूटी के प्रशिक्षण में शामिल न होने पर कर्मचारियों शिक्षकों को धमकाने की भी निंदा की गई।प्रदेश के सभी संघों के अध्यक्ष महामंत्री ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर त्रिस्तरीय पंचायत मतगणना कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए स्थगित किए जाने की माँग प्रमुखता से की गई है, मतगणना न स्थगित किए जाने पर मतगणना ड्यूटी का बहिष्कार किए जाने की चेतावनी परिषद की बैठक में निर्वाचन आयोग को दी है। इस मौके पर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष इं.हरि किशोर तिवारी, महामंत्री शिव बरन सिंह यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा.दिनेश शर्मा,कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी,अधिकारी महापरिषद के महासचिव डा. एस पी सिंह,अध्यक्ष यादवेन्द्र मिश्रा,महासंघ के कमलेश मिश्रा,पुनीत त्रिपाठी, ग्राम विकास संघ के अध्यक्ष सुनील पाण्डेय, चतुर्थ श्रेणी महासंघ के रामराज दुबे,सुरेश यादव सहित सभी संघों के अध्यक्ष महामंत्री ने निर्वाचन आयोग व सरकार से की घनघोर निंदा की है।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर