आर. एस. एस. के कार्यकर्ताओं ने पिलाया इम्युनीटि वर्धक आयुर्वेदिक काढा

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय के सामने संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोनावायरस जैसी भयंकर वैश्विक बीमारी से बचाव को लेकर आयुर्वेदिक इम्युनिटी वर्धक काढ़ा पिलाया गया 2 घंटे में एक हजार लोगों को किया काढा वितरण

देश में बेकाबू हो रहा कोरोना वैश्विक महामारी के चलते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित जन सेवा प्रन्यास समिति के तत्वाधान में आज सोमवार को प्रातः 7:30 बजे से नगर के दो प्रमुख चौराहों पर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए इम्युनीटि वर्धक आयुर्वेदिक काढा पिलाया गया | नगर संघचालक नरेन्द्र मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बचाव के लिए 35 प्रकार की जडी बूटियों से युक्त इम्युनीटि वर्धक आयुर्वेदिक काढा का वितरण कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ हनुमान चौराहा, संघ कार्यालय के सामने संघ के स्वंयसेवकों ने काढा वितरण किया, 2 घंटे तक चले काढा वितरण कार्यक्रम में नगर के एक हजार लोगों ने काढा पिया । स्वयंसेवकों ने काढा वितरण के साथ ही कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए सभी से सोशल डिस्टेंस की पालना का आग्रह किया काढा वितरण कार्यक्रम में रवि , मोहन मेहरा, शिव जी योगी, द्वारका बंसल, रविन्द्र गोयल, अरुण, दिनेश आदि स्वयंसेवकों ने सहयोग किया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद