छबड़ा में हुए हिंसा प्रकरण को लेकर हिंदू समाज ने दिया घर पर हीअनूठा धरना

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छबड़ा में हुए चाकूबाजी,हिंसा लूटपाट आगजनी ,मारपीट, को लेकर हिन्दू समाज मे रोष व्याप्त है।जिसे लेकर 3 मई, सोमवार को हिन्दू समाज के हजारों परिवारो ने घर के बाहर बैठकर ही धरना प्रदर्शन किया यह प्रदर्शन प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होकर 8:15 बजे तक चला जो 15 मिनट के लिए था।इस सांकेतिक धरने मे छबड़ा तहसील के छबडा नगर व छीपाबड़ौद ग्रामीण क्षेत्र कै हजारों परिवार भाग लिया।

*सांकेतिक धरने की वजह*
निर्दोष हिन्दू समाज के लोगो को प्रशासन के द्वारा परेशान करना,झूठे मुकदमे लगाकर हिन्दू समाज के लोगो को पकड़ना।दोषियों को गिरफ्तार ना करना।उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन का सख्त रवैया न होना। एफ़आईआर में दर्ज नामों, व फरार उपद्रवियों के साथ पुलिस के आला अधिकारियों के फोटो आना।व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई शीघ्रतिशीघ्र न मिलना।ऐसी कई मांगों को लेकर हिंदू समाज में पर्याप्त रोष व्याप्त है।जिसको लेकर कोरोना गाइडलाइन के चलते हुए हिंदू समाज ने धरना प्रदर्शन को लेकर दूसरे प्रकार की रणनीति तैयार करी है हिंदू सुरक्षा समिति के तत्वाधान में सभी परिवार के सदस्य, सज्जन शक्ति, माताएं बहने, व्यापार मंडल, विभिन्न सामाजिक संस्थाएं, धार्मिक संस्थाएं ,व्यामशाला,आदि सभी एक साथ बैठकर सांकेतिक धरने के रूप में परिवार के प्रत्येक सदस्य घर के बाहर चौखट पर घर के बाहर ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 15 मिनट के लिए सांकेतिक धरना दिया इस धरने में प्रबुद्ध जन अपने हाथों में तख्तियां,मांगे,झंडे,पताकाएं लेकर बैठे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद