मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के लोग घर बैठे लें डॉक्टर से स्वास्थ्य संबंधित परामर्श और दवा की ई-पर्ची प्राप्त करें

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मुंगराबादशाहपुर।कस्बा में स्थित सिटी पब्लिक स्कूल कॉलेज के प्रबंधक व सभासद आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) की अध्यक्षता में कमालपुर निवासी समाजसेवी व पत्रकार रामकुमार जायसवाल सहित चार लोगों का डॉक्टरों की सही परामर्श व इलाज न होने से उनका आकस्मिक मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए। भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें यह बताया गया कि पूरे देश में कोरोना महामारी से जहां अच्छे डॉक्टरों का परामर्श नहीं मिल पा रहा है और बाहर आना जाना खतरे से खाली नहीं है ऐसे में घर बैठे वीडियो कॉलिंग के माध्यम से इंडिया के टॉप हॉस्पिटल अपोलो वेदांता व प्रैक्टो के डॉक्टरों द्वारा परामर्श व इलाज आसानी से हो जाए और समाज मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जागरूकता आए इसके लिए बैठक के माध्यम से चर्चा किया गया।

इस दौरान प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता( पिंटू) ने बताया कि अब आप घर बैठे ही अपोलो ,वेदांता व प्रैक्टो अस्पताल के डॉक्टरों से किसी भी बीमारी पर ऑनलाइन भी परामर्श ले सकते है। उक्त अस्पताल ने मरीजों के लिए ऐप के माध्यम से वीडियो कॉलिंग से परामर्श सुविधा शुरू की है। जिसकी मदद से मरीज अपने घर बैठे ही वेब कैमरा के जरिए डॉक्टर को दिखा पाएंगे।इस सुविधा के शुरू होने से जौनपुर जनपद ही नहीं देश के काफी लोगों ने लाभ लिया। बताया कि कोविड-19 संक्रमण से जनता को बचाने के लिए यह सुविधा उक्त हॉस्पिटल द्वारा शुरू की गई है। इसके जरिए लोग घर बैठे ही डॉक्टरों से परामर्श ले पाएंगे।

ऐसे मिलेंगे डॉक्टर मोबाइल पर —
Apollo 24/7,practo व Vedanta e-clinic प्ले स्टोर पर जाकर स्टॉल करें। प्रथम लिंक मरीज पंजीकरण में रोगी अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। रजिस्ट्रेशन में ही रोगी अपने पुराने इलाज की रिपोर्ट अपलोड करेंगे। रजिस्ट्रेशन के उपरान्त एक टोकन नंबर रोगी के मोबाइल पर आएगा। इस टोकन नंबर की मदद से रोगी दूसरी स्कीन पर मरीज लॉगइन पर जायेगा।
लॉगइन होते ही मोबाइल आपको खुद ही डॉक्टर को कॉल करने बताएगा। डॉक्टर के नाम स्क्रीन पर आएंगे। पसंद डॉक्टर के नाम पर क्लिक करते ही ऑडियो व वीडियो के जरिए डॉक्टर मरीज से जुड़ जाएंगे। इस अवसर पर आर्किटेक्ट उमा शंकर गुप्ता, संजीव गुप्ता, विनय सिंह उर्फ (पिंटू), आदि लोग मौजूद रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर