उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर सीआरओ राजकुमार द्विवेदी की निगरानी में अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के दौरान हर वार्ड के सुपरवाइजर व बाबू एवं कर्मचारी के माध्यम से लाउडस्पीकर माइक द्वारा लोगों को जागरूक किया जायेगा। कोरोना से संबंधित विशेष जानकारियां नगर पालिका परिषद के बाबू सुपरवाइजर एवं कर्मचारी के माध्यम से गली-गली में लोगों को बताने का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है। सीआरओ राजकुमार द्विवेदी ने अपील किया है कि इस कोरोना की जंग में हमको आपको मिलकर साथ लड़ना है इसलिए सरकारी गाइडलाइन का पालन करें। लॉकडाउन में घर में रहे। घर-घर तक विशेष निर्देश पहुंचाया जा रहा है। कृपया उसका पालन करें। आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा ने नगर पालिका के कर्मचारियों को इस अभियान को चलाने के लिये विशेष निर्देश और जानकारी दी। इस मौके पर एसआई हरिश्चन्द यादव, अवधेश चंद्र यादव, लिपिक मनोज यादव, राहुल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.