सीओ अंकित कुमार की निगरानी में गैंगेस्टर में पाबंद प्रदेश के बड़े पशु तस्कर के खिलाफ हुई कार्रवाई से हड़कंप

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) खेतासराय (जौनपुर)। गैंगेस्टर में पाबंद प्रदेश के तीन बड़े पशु तस्कर के खिलाफ जिले की खेतासराय पुलिस टीम ने मजिस्ट्रेट व सीओ अंकित कुमार की निगरानी में गुरुवार को 78 लाख की संपत्ति जब्तीकरण करके कुर्क किया है। खेतासराय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रानीमऊ निवासी इन अभियुक्तों के पैतृक गांव में हजारों लोगों के बीच भारी पुलिस बल के साथ पुलिस ने मुनादी पिटवाते हुये सभी संपत्तियों को कुर्क किया तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

एसपी राजकरण नैयर के निर्देश पर शाहगंज के तेजतर्रार डिप्टी एसपी अंकित कुमार, तहसील दार अभिषेक राय ने माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर थाना खेतासराय के रानीमऊ ग्राम सभा निवासी गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त दिलशाद पुत्र मुस्लिम से एक सुपर स्पेलडर मोटर साइकिल नं0 UP62 BS 2190 कीमत ₹ 50.000, दूसरे अभियुक्त मो आजम पुत्र शोएब के पास से एक इंडिका कार UP 62 U 5100 कीमत 1.5 लाख रुपए और तीसरे अभियुक्त अब्दुल सलाम पुत्र स्वर्गीय मुस्लिम निवासी रानीमऊ से दो बोलेरो नंबर UP 62 AT 5606 व UP 62AT 3809 तथा एक मकान निर्माण किया गया है । जिनकी संपूर्ण कीमत ₹76 लाख है को कुर्क कर लिया । पुलिस ने मकान को सील करते हुए उस पर जिला मजिस्ट्रेट का आदेश भी चस्पा करते हुए स्थाई रूप से अंकित कर दिया।

शाहगंज तहसील के पुलिस उपाधीक्षक अंकित कुमार ने बताया कि इन पशु तस्करों का आतंक पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में है । जो सरेआम पशुओं को रात में खूंटे से उठवा कर लोगों की हत्या भी कर देते थे। इन तीनों अभियुक्तगणों द्वारा अवैध शराब तस्करी, लूट/चोरी से अर्जित सम्पत्ति में ( एक मकान-, दो बोलरो- एक ,मोटरसाइकिल-, एक इण्डिका कार- ) अनुमानित कीमत 78 लाख रुपये को धारा 14(1) गैंगैस्टर एक्ट के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर के आदेश से कुर्क किया गया है।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर