सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक की मौत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बाबू पुरवा गांव के समीप शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। क्षेत्र के बाबू पुरवा गांव के समीप शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार छोटू (22) पुत्र बरसातू व उसका साथी मोहित (25) पुत्र राम नन्हे निवासी बड़ौना की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। मौत की सूचना मिलने पर स्वजनों में कोहराम मच गया।

ब्यूरो चीफ विशाल मिश्रा जौनपुर