अरूण कुमार ने गांव का नाम रोशन किया प्रधान पद की जीत हासिल करके

*अरूण कुमार जी गांव का नाम रोशन किया प्रधान पद से जीत हासिल की*

कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,मेहनत पे मेहनत करो तो तकदीर बन जाती है।।

*संवाददाता-श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली*

सरेनी रायबरेली

सरेनी क्षेत्र के पूरे परगहीन गांव के सभी लोग उत्साहित होकर अरूण कुमार को सभी ग्राम वासी लोग मीलकर के सभी अरुण कुमार को जिताया हर संभव मदद का आश्वासन दिया जनता जनार्दन से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आप सबका ॠणी हूं और मैं तन मन से आपकी सेवा में लगा रहूंगा और समस्त ग्राम वासियों की मदद करूंगा इस कोरोना काल में घर से बाहर न निकलें दो गज दूरी और मास्क है जरुरी। सेनेटाइजर से हाथ धोते रहें । घर पर रहे स्वास्थ्य रहे ज़िन्दगी अनमोल है ।

कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है।

मेहनत पे मेहनत करो तो तकदीर बन जाती है।

अरूण कुमार प्रधान के साथ लोग मौजूद लोग जगदीश, धुन्नी मिस्त्री यादव, प्रिन्स, अंकित, दीपक, अंकुश, अमित ,संदीप,चन्ना, ओंकार शिवम्, राजेश,गया,बबलू, धुन,बाल्हे,नीरज,विजय,कक्का सेठ,महेश, राहुल, योगेश,
आदि लोग मौजूद रहे ।

संवाददाता-श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली