करोना महामारी में लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया लोगों कि हुई थर्मल स्कैनिंग व ऑक्सीजन माप और दवाओं का वितरण प्रधान राजेश फौजी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लालगंज-रायबरेली ग्राम पंचायत ऐहार के प्रधान राजेश यादव फौजी के द्वारा ग्राम पंचायत के गांव में लोगों को करोना जैसी इस भयानक महामारी से जागरूक और लोगों का थर्मल स्कैनिंग ऑक्सीजन माप किया जा रहा है। और लोगों को इस विषय में जागरूक किया जा रहा है।संपूर्ण गांव को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सेनेटाइज कराया जो कि वर्तमान समय में कोरोना की भयावहता को देखते हुए अति आवश्यक है!साथ ही राजेश फौजी अपनी टीम के साथ ग्रामीणों को माॅस्क,सेनेटाइजर व बुखार की (डोलो,कालपाल) व विटामिन सी की दवा वितरित किया व ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया!यह कोई पहली बार नहीं है कि श्री फौजी के द्वारा लोगों की मदद के लिए आगे आया है। बल्कि पूर्व में भी क्षेत्र में कई जगह समाजसेवा से जुड़े कार्यों को संपादित किया जा चुका है!वहीं जब इस दौरान उनके सहयोगी भोला यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फौजी का कार्य ही समाजसेवा है!श्री फौजी ने कहा कि जब आज देशवासी कोरोना नामक भयंकर महामारी से जूझ रहे हैं तो ऐसे में हमारा कर्तव्य है।कि लोगों की मदद की जाए और हर संभव प्रयास किया जाए ताकि महामारी को शीघ्र ही हराया जाए व लोगों को सुरक्षित रखा जाए! जहां तक संभव होगा लगातार लोगों की हर संभव मदद करता रहूँगा! प्रधान राजेश फौजी के द्वारा अपनी टीम के साथ डकौली गांव समेत कई गांव में इस अभियान को चलाया गया जिसमें मुख्य रुप से भोला यादव और जितेंद्र मास्टर में पूर्ण सहयोग निभाया इस नेक कार्य को लेकर फौजी की क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ।

संवाददाता-श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली