उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।मिशन जिंदगी के संस्थापक दिलीप तिवारी ने एक पीड़ित परिवार से बात कर रहे थे तब उस परिवार के मुखिया ने ऐसी पीड़ा से अपने दुख को बयां कर रहा था वह बहुत ही इन्सान के लिए सोचनीय है उसने बताया कि इस समय जब नेता और समाजसेवी गरीबों की मदद करना चाहिए तों सब सिर्फ सोसल मीडिया पर देखावा कर रहे हैं लेकिन आप के टीम के द्वारा और आपका हेल्पलाइन नंबर कितने परिवार को उजड़ते हुए बचाया है जिसके लिए आपको धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है फिर एक माता जो की कोविडी से ठीक हो कर गयी थी उनसे हाल चाल लेने के लिए फोन करते है दिलीप तिवारी से मां कहती है की बेटा तुम्हारे प्रयास से हम कुशल मंगल घर पर आ गए हैं और यह आशीर्वाद एक मां का हैं आप और आपकी टीम सदैव खुश रहें और प्रभु अगले जन्म तुम्हारे जैसे बेटा हर मां को दें यह सुनते ही दिलीप तिवारी अपने को रोक नहीं पाए और उनके आंख से आंसु बहनें लगें उस मां से तिवारी ने कहा आप जैसी कितनी मां का आशीर्वाद तभी सब संभव हों पा रहा है मिशन जिंदगी के संस्थापक ने कहा कि इस समय आम जनता व हर परिवार के मदद करना उनका उद्देश्य है और हर समय वह लोगों की सेवा के लिए तात्पर्य है।
संपादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.