उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जनपद चित्रकूट सहित प्रदेश के कई जनपदों में लॉकडाउन पालन के नाम पर स्थानीय पुलिस द्वारा व्यापारियों के साथ उत्पीडात्मक कार्यवाही की जा रही है जो निन्दनीय है राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , जिलाधिकारी चित्रकूट शुभ्रांत शुक्ला से वार्ता की व पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल को अवगत करवाकर पत्र लिखा है तत्काल इसे संज्ञान में लिया जाए छोटे व मझोले व्यापारियों को दुकानों से उठाकर आपराधियों जैसा जो बर्ताव किया जा रहा है वह व्यापारियों के मान सम्मान के विरुद्ध है सरकार द्वारा विवाह की अनुमति दी गई है तथा वैवाहिक कार्यक्रम में उपयोग होने वाली जरूरती वस्तु को मजबूरी में व्यापारी जरूरतमन्दों को देते हैं तो उन्हें पुलिस उठाकर कोतवाली ले जाती है उनके ऊपर जुर्माने के साथ अपराधियों की तरह व्यवहार किया जाता है यह कार्यवाही रोकी जाए ।। तथा आपसे सादर अनुरोध है कि विवाह में उपयोगी वस्तुओं की दुकानें खोलने की कम से कम 5 घण्टे की अनुमति कोविड नियम का पालन करवाते हुए प्रदान की जाए । यदि लॉक डाउन का उल्लंघन होता है तो सुधरात्मक कार्यवाही की जाए न कि दंडनात्मक । यदि किसी व्यापारी के साथ गाली गलौज और मारपीट जैसी घटना हुई तो मैं कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा । आज कोविड वैश्विक संकट सामने है ऐसी स्थिति में हम सबको मिलकर इसका सामना करना चाहिए।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.