चित्रकूट के जिला कारागार में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष,तीन कैदियों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट की हाई सिक्योरिटी जिला कारागार में आज कैदियों के बीच हुई खूनी गैंगवार में तीन खतरनाक कैदियों की मौत हो गयी है। सुबह पौने दस बजे शुरू हुए खूनी संघर्ष में मुख्तार गैंग के कैदी अंशुल दीक्षित ने पहले गोली मारकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खरनाक कैदी मुकीम काला और बनारस के मेराजुद्दीन की हत्या कर दी थी उसके बाद अंशुल दीक्षित को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। घटना की सूचना पर एसपी अंकित मित्तल और जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला मौके पर मैजूद रहे है।

एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि जेल अधीक्षक एसपी त्रिपाठी ने सूचना दिया था कि जेल में बन्द कैदी अंशुल दीक्षित द्वारा अपने सह कैदियों पर पिस्टल से फायरिंग की जा रही है जिसमे पुलिस फोर्स के साथ जेल आने पर पता चला कि कैदी अंशुल की गोली से मुकीम काला और मेराजुद्दीन अहमद नाम के कैदियों की मौत हो गयी है। इसके बाद पुलिस ने हत्यारे कैदी अंशुल को सरेंडर करने के लिए कहा गया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दिया जिसमें बचाव के लिए पुलिस की जवाबी फायरिंग में अंशुल को भी गोली लगी और जेल में ही उसकी भी मौत हो गयी है। घटना के बाद फोरेंसिक टीम को जेल में बुलाकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। हालांकि जेल में पिस्टल कहा से आया और कौन सा पिस्टल है इस बात पर एसपी अंकित मित्तल चुप्पी साधते हुए कानूनी कार्यवाही करने का हवाला देकर मीडिया से अलग हो गए है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट