उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक वर्चुअल ऑनलाइन संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने की। बैठक में संगठन को मजबूत करने, शासन में लंबित मांगो के शासनादेश निर्गत कराने, कर्मचारियों के उत्पीड़न को रोकने, महंगाई भत्ता बहाल कराने आदि बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही कोरोना से संक्रमित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के इलाज का खर्चा एवं महामारी से शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के मृत्यु पर अनुग्रह धनराशि सरकार द्वारा देने की भी मांग की गई। बैठक में प्रमुख रूप से निर्णय लिया गया कि 20 मई से 31 मई तक सभी जनपदों में वर्चुअल ऑनलाइन बैठकें की जाएंगी, 31 मई को सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी मोमबत्ती जलाकर कोरोना वायरस से मृत्यु को प्राप्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं उनसे जुड़े आम जनमानस के लोगों को श्रद्धांजलि/श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। यह भी निर्णय लिया गया कि 1 जून से 30 जून तक प्रदेश के सभी विद्यालयों के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों का खुला ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि किसी भी कर्मचारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने बैठक में कहा कि सभी जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षक मृतक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पेंशन, जी0पी0एफ0, बीमा आदि के निस्तारण अति शीघ्र करें तथा मृतक आश्रित को 1 माह के अंदर सेवा योजित कराने का कार्य करें। यदि पीड़ित परिवार को अधिकारियों द्वारा समय पर मदद नहीं की जाती तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी पदाधिकारियों से कोरोना से पीड़ित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को हर संभव मदद करने के लिए कहा गया। बैठक के अंत में कोरोना महामारी से दुनिया छोड़कर गए सभी साथियों के लिए खड़े होकर शोक संवेदना प्रकट की गई एवं उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। बैठक को संबोधित करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के अतिरिक्त संगठन के महामंत्री संजय पुंडीर, प्रदेश संयोजक विश्राम सिंह यादव, मुकेश सिन्हा प्रदेशीय उपाध्यक्ष कामता प्रसाद सिंह, प्रदीप सिसोदिया, दीपक त्रिपाठी, रमा प्रकाश मिश्र, दिनेश सिंह सहित अन्य प्रदेशीय एवं जनपदीय पदाधिकारी देवेंद्र पुंडीर, अरुण श्रीवास्तव, प्रदीप अग्रवाल, विपिन आर्य, राजेश श्रीवास्तव, नीरज पांडेय, कैलाश नाथ, देव कुमार गर्ग, राकेश पांडेय, राकेश चौहान, मनोज गौतम, उमेश गुप्ता, गंगा प्रसाद, अखिलेश दीक्षित, भूपेंद्र सिंह, संजय द्विवेदी, दिवाकर सिंह, कमरुद्दीन, रोशन खान, धर्म सिंह, प्रद्युमन, अजीत गिरी आदि रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.