प्रभारी मंत्री ने कोविड अस्पताल खोह का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनैतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री एवं प्रभारी मंत्री चित्रकूट नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी ने चित्रकूट जनपद के कोविड अस्पताल खोह का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उन्होंने भर्ती मरीजों से मुलाकात कर दवाओं, भोजन आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर पूर्ण रूप से तैयार है जिलों में ऑक्सीजन आदि स्वास्थ सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों में दवाओं आदि की उपलब्धता सुनिश्चित रहे तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को तथा होम आइसोलेशन के मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल से कहा कि गांव में गठित निगरानी समितियों को सक्रिय करके कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव पर लगातार कार्य किया जाए ताकि इस महामारी से हम आप लोग निपट सके। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ लगातार समीक्षा की जाए ताकि स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे।

निरीक्षण के दौरान सांसद बांदा/ चित्रकूट आरके सिंह पटेल, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भाजपा के पंकज अग्रवाल सहित अन्य भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि एवं अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट