तैज आंधी और तूफान से मकान की दीवार गिरी हुआ भारी नुकसान

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढौलम मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 6 टोडी मोहल्ला मैं हनुमान जी के मंदिर के पीछे प्रकाश चंद पुत्र सूरजमल जाति धाकड़ का मकान तेज आंधी और तूफान की वजह से मकान का पिछले हिस्से की पूरी दीवार गिर गई जिसके चलते प्रकाश चंद धाकड़ के पुत्र रवि धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि रात्रि को तेज आंधी और तूफान के चलते कोई तेज बारिश के दौरान अचानक डबल मंजिल मकान की पिछले हिस्से की दीवार रात्रि को करीबन 10:30 बजे के लगभग गिर गई इस दौरान मकान में प्रकाश चंद नागर धाकड़ उनकी पत्नी पुत्र और पुत्री समेत चार व्यक्ति मौजूद थे जिस समय मकान की दीवार गिरी उस दौरान प्रकाश चंद धाकड़ का पुत्र रवि धाकड़ उपरी मंजिल पर बने कमरे में सो रहा था। जैसे ही कमरे की दीवार गिरी उसी समय टोडी मोहल्ले के वार्ड नंबर 6 में हाहाकार मच गया ग्रामवासी गिर्राज धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया गया है। कि सबसे बड़ी बात है इस दौरान कोई जनहानि हताहत नहीं हुई क्योंकि जिस कमरे की दीवार घड़ी उसी कमरे के ऊपर छत पर बने दूसरे कमरे में रवि धाकड़ सो रहा था जैसे ही कमरे की दीवार गिरी रात्रि करीबन 10:30 बजे उस दौरान गांव में बिजली सप्लाई बंद थी ऐसे में मकान की दीवार गिरना और उस दौरान रात्रि को संभल पाना भी एक तरीके से टेढ़ी खीर थी सबसे बढ़िया तो यह है इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन धाकड़ के मकान की दीवार गिरने से गेहूं चना सरसों और सोयाबीन के भरे कट्टे कमरे में रखे थे वह सब नुकसान की भेंट झड़ गए। उस दौरान आंधी और तूफान के कारण बिजली भी गुल थी आंधी और तूफान के दौरान जिस कमरे की दीवार गिरी उस कमरे में सरसों चना सोयाबीन और गेहूं के कट्टे रखे हुए थे।वह सब पानी में नष्ट हो गए।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद