बिलेंडी उपस्वास्थ्य केंद्र पर कम्पाउंडर लगाने को लेकर पुर्व विधायक को कराया अवगत

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के बिलेंडी उपस्वास्थ्य केन्द्र पर कंपाउंडर लगाने के लिए पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ को पत्र के माध्यम से ज्ञापन भेजकर अवगत कराया। बिलेंडी उप स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले 6 माह से ताला लगा हुआ है मीडिया प्रभारी अनीस खान ने बताया कि बिलेंडी उपस्वास्थ्य केन्द्र पर कोई भी स्वास्थ्यकर्मी या कंपाउंडर नहीं है। ऐसे में इस महामारी के दौर में सुखनेरी, बिलेंडी, फतेहपुर, मालोनी, हरीपुरा, बढ़ाई, बोरदा के लोगों को। मौसमी बीमारियां व अन्य बीमारियों के लिए सारथल या अकलेरा जाना पड़ रहा है। ऐसे में। वार्ड पंच प्रतिनिधि व ब्लॉक उपाध्यक्ष जाकिर खान। अन्य ग्रामीण वासि बिलेंडी उपस्वास्थ्य केन्द्र पर नर्सिंग स्टाफ लगाने की कई बार मांग कर चुके हैं ज्ञापन देने में ब्लॉक उपाध्यक्ष जाकिर खान सत्यनारायण नागर मोहित योगी मनोज योगी सुनील योगी। मुरारी योगी। तोलाराम गुर्जर नरोत्तम मालव।बिन्टू सेन बन्टी मंसूरी। राकेश बंजारा जगदीश बंजारा कमलेश बंजारा। रामपाल मीणा शिवराज मीणा। आदि द्वारा पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ साहब को ज्ञापन दिया। पूर्व विधायक जी ने उच्च अधिकारियों से बात कर अति शीघ्र नर्सिंग कर्मी की। उप स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ लगाने का आश्वासन दिया। और कहा कि। बहुत जल्दी ही उप स्वास्थ्य केंद्र पर नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था की कर दी जाएगी। ग्रामवासीयो ने पुर्व विधायक करण सिंह राठौड़ जी के आश्वासन पर समस्त ग्राम वासियों ने संतुष्टि जाहिर की।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद