उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, सांसद बांदा/ चित्रकूट आरके सिंह पटेल, विधायक मानिकपुर आनंद शुक्ला एवं जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल सहित जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आज जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों के उचित दर विक्रेताओं के यहां पहुंच कर निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का जायजा लेते हुए लाभार्थियों को खाद्यान्न प्राप्त कराया।
राज्य मंत्री ने ग्राम पंचायत अकबरपुर एवं रौली कल्याणपुर में पहुंचकर 40 लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया। माननीय सांसद ने कसहाई उचित दर विक्रेता के यहां पहुंचकर 71 लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण कराया, विधायक मानिकपुर ने राजापुर मानिकपुर एवं मऊ में पहुंचकर 14 लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण कराया गया, इसी प्रकार जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने विकासखंड कर्वी की ग्राम पंचायत खुटहा में पहुंच कर लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण कराया इसी प्रकार जनपद में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों पर जाकर उचित दर विक्रेताओं के यहां से लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण कराया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में माह मई एवं जून में अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण कराया जाएगा। उन्होंने उचित दर विक्रेताओं को निर्देश दिए की निःशुल्क खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की कहीं से कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए नहीं तो मैं आप लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करूंगा। इस दौरान संबंधित उप जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.