मेडिकल कालेज की खबर वायरल करना पत्रकार को पड़ा भारी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बांदा। प्रदेश की योगी सरकार में कोविड से निपटने में नाकाम साबित हो रहा स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अपनी नाकाम छुपाने के लिए किस हद तक जा सकता है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मेडिकल कालेज की अव्यवस्थाओं की वीडियो वायरल करना एक वरिष्ठ पत्रकार को भारी पड़ गया। जिलाधिकारी ने मटौंध थाने में पत्रकार के खिलाफ आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया है। पत्रकार पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से मीडिया संगठनों ने नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

जानकारी के अनुसार कोरोना काल में इस समय मेडिकल कालेज कोविड हास्पिटल के रूप में कार्य कर रहा है। मेडिकल कालेज में सीएमओ और प्राचार्य की हठधर्मिता के चलते अव्यवस्थाओं को बोलबाला है। मेडिकल कालेज में ना तो मरीजों की सही से देखभाल होती और ना ही वहां साफ-सफाई का ध्यान दिया जाता है। ऐसा ही एक वीडिया वहां पर भर्ती मरीज के तीमारदार ने वायरल किया था। जिसे लखनऊ से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के जिला संवाददाता ने अपनी फेसबुक आईडी से वायरल कर दिया था। पत्रकार का वीडियो वायरल करना जिलाधिकारी को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने मटौंध थाने में पत्रकार अरिवंद श्रीवास्तव के खिलाफ आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया। पत्रकार श्री श्रीवास्तव ने बताया कि 21 मई को उनके मोबाइल पर मटौंध थाने के एसओ को फोन आया था। तब उन्हें एसओ ने बताया कि डीएम के आदेश पर उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पत्रकार ने बताया कि उनका पक्ष जानने के लिए उन्हें थाने बुलाया गया है। वह जल्द ही थाने पहुंचकर अपना पक्ष रखेंगे। उधर पत्रकार साथी पर दर्ज हुए मुकदमे के बाद से पत्रकार संघां ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया जाता तो जल्द पत्रकार संगठन अपने साथी के लिए आंदोलन करेंगे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट