मंडला आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने की कर्वी ब्लाक के प्रधानों के साथ बैठक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। मंडला आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने न्याय पंचायत की समीक्षा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई उन्होंने सर्वप्रथम ग्राम प्रधान को सबसे पहले वैक्सीनेशन कराए जाने के लिए सलाह दिए उसके बाद वह गांव में रह रहे लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष के ऊपर के लिए वैक्सीनेशन हो रहा है जो तेजी के साथ कराया जाय। तथा हर सप्ताह फागी एंटी लारवा का छिड़काव किया जाए उन्होंने प्रत्येक न्याय पंचायत मैजिस्ट्रेट से पूछा कि कितने जगहों पर साफ सफाई हुई तथा कितने ग्राम पंचायत का भ्रमण किया तथा कितने लोगों की उपस्थिति थी आज से संबंधित सवालों का जवाब लिए उन्होंने कहा की न्याय पंचायत का एक गांव लिया जाए जिसकी साफ सफाई होनी है नरेंद्र जी लौरी कल्याणपुर की साफ-सफाई की जानकारी ली तथा उन्होंने साफ सफाई से संबंधित सवाल की इसी प्रकार राजेश नायक, गिरीश कुमार अभियंता, श्यामसुंदर, राजेश नायक आदि न्याय पंचायत मजिस्ट्रेट से सवाल पूछे, उन्होंने दवा वितरण, कोरोना, राशन का वितरण आदि को देखना तथा उन्होंने यह भी कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उसमें रोजगार सेवक, आशा, आंगनबाड़ी, एवं प्रधान आदि लोगों को जोड़ें जिससे कि एक दूसरे की सूचना का आदान प्रदान हो सके ताकि सूचना सभी तक पहुंच सके उन्होंने डी0एम0, सी0डी0ओ0 को निर्देश दिए कि आप उस ग्रुप में मैसेज जो छोटी से छोटी हो उसे डाल दें उन्होंने कहा कि हर गांव में एक हजार आबादी पर एक आशा होती है जिसके पास मोबाइल ग्रुप में जोड़ दिया जाए उन्होंने कहा कि हर न्याय पंचायत के कर्मचारियों की सूची पड जानी चाहिए उन्होंने वर्तमान में हो रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया, उन्होंने कहा कि एसडीएम के नेतृत्व में तहसील के जो न्याय पंचायत में होगी हमारे लेखपाल तथा प्रधान के बीच संबंध अच्छा होना चाहिए जिससे कार्य अच्छा होगा। आशा के साथ ग्राम में निकल जाए तथा प्रधान को पता होनी चाहिए कि कौन व्यक्ति बीमार है यह प्रधान का कार्य है जो उसको देखें। निगरानी समिति को रोज बैठक होनी चाहिए दवाओं का वितरण तथा साफ-सफाई की जानकारी लें वैक्सीनेशन के बारे में उन्होंने बताया कि उसे तेजी से कराया जाए तथा अन्य लोगों को भ्रम को दूर कराया जाए। राशन के बारे में कहा कि राशन ठीक से वितरण हो रहा है कि नहीं इसकी जानकारी प्राप्त करें स्वच्छता के बारे उन्होंने कहा कि साफ-सफाई बहुत ही आवश्यक है गांव में स्वच्छता पूरी तरह से होनी चाहिए उन्होंने कहा जिस न्याय पंचायत की साफ-सफाई होगी उसकी रेटिंग निकाली जाएगी उस गांव की न्याय पंचायत के मजिस्ट्रेट को मंडला आयुक्त की तरफ से दस हजार का इनाम दिया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि यह अवसर सरकारी खर्च पर समाज सेवा का अवसर है जो सबको नहीं मिलता उन्होंने कहा कि यह अवसर पर आप लोग निकल कर कार्य करें तथा हर गांव में भ्रमण करें और देखें कि किस गांव की साफ सफाई हो रही है कि नहीं। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि साफ सफाई न्याय पंचायत में होनी चाहिए तथा कूड़े एवं मलबे को गांव से निकालने के लिए ट्रैक्टर ट्राली आदि की व्यवस्था करके बाहर निकाला जाए। एक गांव पंचायत की एक सफाई कर्मी नियुक्ति है इससे जल्दी सफाई नहीं हो पाएगी लेकिन कुछ और न्याय पंचायत को मिला करके सफाई कर्मी को एक साथ लगाया जाए तो सफाई जल्दी से हो जाएगी। उन्होंने कहा की एक साथ कार्य करने में जो नहीं आता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए साफ सफाई की एक योजना होनी चाहिए जब गांव में गुजरते हैं तो प्रवेश द्वार पर कूड़ा गोबर आदि की सफाई होनी चाहिए तथा उसके बाद सैनिटाइजर का कार्य किया जाए। इस अवसर पर जिला अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनोद कुमार यादव एसडीएम कर्वी रामप्रकाश आदि संबंधित लोग उपस्थित थे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट