कुचारम और चौरा न्याय पंचायत का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने विकासखंड पहाड़ी की ग्राम पंचायत कुचारम और चौरा का औचक निरीक्षण कर वहां के साफ-सफाई तथा सैनेटाइजेशन के बारे में जानकारी ली उन्होंने सर्वप्रथम कुचारम गांव में पहुंचकर गांव की सफाई देखें तथा नाले, रोड की सफाई भी देखें तथा उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी से पूछा कि न्याय पंचायत में कितनी सफाई कर्मी तथा कितने आशा कार्यकत्री है कुचारम में 6 मजरे हैं तथा 6 सफाई कर्मी हैं तथा दो आशा कार्यकत्री हैं ग्राम पंचायत चौरा विकासखंड पहाड़ी का भी निरीक्षण किए तथा वहां के ग्राम विकास अधिकारी घनश्याम शुक्ला ने बताया कि ग्राम चौरा में पाच मजरा हैं 5 सफाई कर्मी आशा कार्यकत्री 5 है जिला अधिकारी ने वैक्सीनेशन पर भी जोर देकर कहा। तथा गांव वासियों को यह प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन कराएं तथा 45 से ऊपर के लोगों को लगाया जा रहा है और उन्होंने ग्रामीण वासियों को भी कहा कि आप अपने आसपास की सफाई पर ध्यान रखें तथा नाली और रोड पर कचरा न फेंके ताकि गंदगी न फैले इससे तमाम तरह की बीमारियां होती है । उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि कोविड-19 को देखते हुए आप लोग स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें तथा दो गज की दूरी बनाए, मास्क को अवश्य पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,अपने हाथों को बार-बार सेनेटाइज करें तथा साबुन से अवश्य धोएं।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राजापुर राज बहादुर यादव, विकास अधिकारी पहाड़ी विपिन कुमार तथा ग्राम प्रधान प्रतिभा देवी, प्रदीप कुमार, इंद्रेश कुमार, श्रवण कुमार, शिव मूरत राम आदि लोग उपस्थित थे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट