जन सेवा प्रन्यास छीपाबडौ़द द्वारा परोलिया, रतनपुरा, रावां में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाला काढा पिलाया

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद जन सेवा प्रन्यास छीपाबडौ़द द्वारा आज परोलिया, रतनपुरा , रावां गाँव में स्वयंसेवकों द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए घर घर जाकर काढे का वितरण किया,कोरोना काल में सेवा कार्य में आज 15 वे दिन काढा पिलाया हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय देश में कोरोना बेकाबू होकर पैर पसार रहा है ऐसे समय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सम्पूर्ण देश में समाज की सेवा में लगा हुआ है, कार्यकर्ता दिन रात व्यवस्थाओं में लगे हुए उसी श्रृंखला में छीपाबडौ़द एवं आसपास के गांवों में लगातार इम्युनीटि बढाने वाली जडी बुटियो से आयुर्वेदिक डाक्टरों की सलाह एवं मार्गदर्शन लेकर काढा तैयार प्रत्येक छीपाबडौ़द खण्ड के गांवों में जाकर वितरण करते हैं गाँव के लोग बढे ही उत्साह के साथ काढे को ग्रहण करते हैं, तथा स्वयं सेवक उनसे दोगुनी उर्जा के साथ सेवा कार्य में लगते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं, छीपाबडौ़द सहित आस पास के गांवों में कार्यकर्ता कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाले काढे का वितरण कर रहे हैं, ब्रम्हानन्द सुमन, भंवरलाल मालव,, सागर सुमन, आसाराम गोयल, धनराज नागर, मनोहर सुमन, नीरज नागर, महेंद्र सेन, सुरेन्द्र मीणा सत्यनारायण नागर,कालूलाल नागर, जगदीश झालावाडी, दीपक भील,सेन, मेघराज नागर, सुनिल, युवराज रामनिवास, महावीर नागर गजेन्द्र नागर, सुरेन्द्र नागर, बृजेश नागर, ने काढा वितरण में आदि स्वयंसेवकों की सात टीमें बनाकर 2700 लोगों को काढा वितरण किया गया | आगे भी यह काढा वितरण का कार्यक्रम छीपाबडौ़द खण्ड के गांवो में जारी रहेगा।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद