राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद राष्ट्रीय मेघवाल परिषद की ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक परिषद संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष नन्दलाल केसरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई!
प्रदेश कोषाध्यक्ष यवम बैठक के कोर्डिनेटर अरविंद मेघवाल ने बताया कि विशिष्ठ अतिथि के रूप में महिला प्रदेशाध्यक्ष सन्तोष मेघवाल,प्रदेश शिक्षा प्रभारी धर्मेन्द्र मेघवाल,प्रदेश संघठन मंत्री हनुमान मेघवाल,प्रदेश प्रवक्ता दिनेश मेघवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रह्लाद मेघवाल,प्रदेश कर्मचारी प्रभारी संजय ऋषि सहित ने अपने विचार व्यक्त किये!अध्यक्षीय उदबोधन में परिषद के संस्थापक नन्दलाल केसरी द्वारा परिषद की और से सर्वप्रथम कोरोना से देवलोकगमन हुए समाज बंधुओं की आत्मा शांति यवम परिवार जनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति देने की भगवान से कामना की गई! सभी से आपस मे हालचाल जानने के बाद आगामी कार्ययोजना बनाई गई जिसमे सर्वसहमति से प्रत्येक पदाधिकारी द्वारा बरसात के समय में 5 पौधे लगाकर उनकी देखभाल कर प्रकृति संरक्षण करने का निर्णय लिया गया!साथ ही कोरोना आपदा में काढ़ा पिलाने,रक्तदान करने,परिंडे बांधने,मास्क वितरित करने सहित कार्य करने पर सहमति व्यक्त की गई!केसरी ने कहा कि अम्बेडकर भवन कोटा से 2001 में शुरू किया गया संघठन आज मध्य प्रदेश गुजरात, राजस्थान सहित देश के अनेक प्रदेशो में संचालित होने के कारण सबसे बडा संघठन होने का गौरव प्राप्त है! कुटुम्ब यप से 5511 व फेसबुक से 47378 अधिकृत सदस्य पूरे देश से जुड़े हुए है! परिषद की अनेक गतिविधिया वेबसाइट के माध्यम से भी संचालित हो रही है!बैठक में दिनेश रांगी अहमदाबाद, धर्मराज मेघवाल छबड़ा,घनश्याम मेघवाल पिड़ावा,सुरेश कुमार मेघवाल मुंबई,सुनील व अरविंद मेघवाल अजमेर,अमरलाल मेघवाल छबड़ा दीप्ती ऋषि कोटा,गोपाल वर्मा डग,राजेश मेघवाल,जेपी कड़ेला सहित ने विचार व्यक्त किये।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.