राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद: तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत छीपाबड़ौद मुख्यालय पर शनिवार सुबह मानव संसाधन मंत्रालय,
भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल विभाग, द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम तथा निदेशक माध्यमिक शिक्षा,राजस्थान बीकानेर के आदेशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनावदा शाहजी में फिट इंडिया साइक्लाथोंन शनिवार को आयोजित किया जायेगा।व्याख्याता शंकर लाल नागर कार्यक्रम प्रभारी (एनएसएस) के अनुसार 18 जनवरी,दिन शनिवार के लिए भारत सरकार द्वारा लिए गए पूर्व निर्णय की पालना में समस्त स्कूलों में अपने क्षेत्रा धिकार में एनएसएस संचालित विद्यालयों के सभी स्कूलों में साइकिल चलाने वाले एनएसएस स्वयंसेवक स्वयं सेविकाओं द्वारा फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत साईकिल रैली निकाली जायेगी।हरनावदा शाहजी के कार्यकारी प्रधानाचार्य मोहन लाल नागर नें विद्यालय के सेवार्थीयों ओर स्टॉफ तथा अन्य बालकों ओर आम युवा नागरिकों 15 से 29 वर्ष या स्वेच्छिक सभी उम्र के लोगों से भी अपनी साइकिल के साथ कार्यक्रम में भाग लेंनें का आव्हान किया।कार्यक्रम प्रभारी नागर के अनुसार Fit India Cyclathon (फिट इंडिया साइक्लोथान) कार्यक्रम को सुबह प्रार्थना सभा के बाद 11.30 बजे स्कूल प्रांगण से कार्यकारी प्रधानाचार्य नागर हरी झण्डी दिखाकर साइक्लोथोंन को रवाना करेगें। साइक्लोथोंन यात्रा शाकम्बरी देवी के मन्दिर की डूंगरी तक जायेगी तथा वापस 3 किलोमीटर कि यात्रा पुरी करनें के बाद स्कूल में आकर उदबोधन के पश्चात होगा समापन।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.