ग्राम रामपुर बेनीपुर में नव चयनित ग्राम प्रधान एवं सदस्यों को सादे समारोह में कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी प्रेम चन्द्र वर्मा ने शपथ दिलाई ।

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या

बसखारी ,अंबेडकर नगर। लोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे प्राथमिक इकाई ग्रामसभा है और विगत दिनों सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद विकासखंड बसखारी के ग्राम रामपुर बेनीपुर में नव चयनित ग्राम प्रधान एवं सदस्यों को सादे समारोह में कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी प्रेम चन्द्र वर्मा ने शपथ दिलाई । समारोह की अध्यक्षता निगरानी समिति के अध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह ने की।
ज्ञात हो कि पंचायत राज व्यवस्था के अनुसार दो-तिहाई निर्वाचित सदस्यों वाली ग्रामसभा में शपथ ग्रहण का समारोह आयोजित किया जाना था। रामपुर बेनीपुर में ग्रामप्रधान गंगेश कुमार पासी के अतिरिक्त निर्वाचित 9 सदस्य नीलम, मीरा ,रमावता, सुनीता देवी तथा चिन्तादेवी और अर्जुन,नबी आलम ,तिलकराज ,राकेश ने शपथ लेते हुए कहा कि ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ लेते हैं कि वे विधि द्वारा स्थापित संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखेंगे।भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखेंगे। ग्रामपंचायत रामपुर बेनीपुर की सर्वांगीण उन्नति और विकास के लिए भय या पक्षपात,अनुराग या द्वेष के बिना श्रध्दा पूर्वक अपना कर्तव्य निर्वहन करेंगे। ईश्वर उन्हें सामर्थ्य दे। शपथ ग्रहण करने के पश्चात सभी शान्ति पूर्वक अपने अपने घर गये। समारोह में स्थानीय लेखपाल, हल्का पुलिस ,सफाई कर्मी और कोविड-19 निगरानी समिति के सदस्य भी सम्मिलित हुए। गठन के पश्चात ग्रामप्रधान ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया और 27 मई को होने वाली ग्रामपंचायत की बैठक में उपस्थित रहने का निवेदन किया।

रिपोर्ट-पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल