उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक बबिता ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 का प्रभाव अपने उच्चतम स्तर पर है जिसने समाज के लोगो को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है इस संक्रमण से बच्चों के प्रति जोखिम को बढ़ावा मिला है विशेषकर ऐसे बच्चे ज्यादा जोखिम में हैं जिनके माता-पिता की इस वैश्विक महामारी में मृत्यु हो गई है। बच्चे राष्ट्र की धरोहर हैं और भावी पीढ़ी है अतः हमें ऐसे बच्चों को चिन्हित करना है जिन्होंने अपने माता पिता को खो दिया है या जिनके माता पिता संक्रमित हो गए हो, उन बच्चों की देखभाल करने वाला कोई न हो या किसी अन्य कारण से महामारी के दौरान अस्पताल में है l बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है, हमें ऐसे बच्चों को बचाना है तथा उन्हें सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान करना हैl उन्हें राशन, चिकित्सा, आश्रय, सामाजिक सुरक्षा एवं योजनाओं का लाभ दिलाने है, ऐसे बच्चे यदि मिलते हैं तो चाइल्डलाइन नंबर 1098 या महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर सूचित करना है। ऐसे बच्चों को बाल कल्याण समिति के माध्यम से पुनर्वासन की कार्यवाही की जाएगी। आपकी एक मदद इन बच्चों को न सिर्फ उचित परवरिश की राह दिखाएगा बल्कि उनके सपनों को उड़ान एवं सर्वांगीण विकास में मददगार सिद्ध होगी।
You must be logged in to post a comment.