अंबेडकर नगर समाजवादी पार्टी की महिला सभा की जिलाध्यक्ष बनी :प्रिया राव

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर: जिले के जलालपुर विधानसभा की निवासी समाजवादी पार्टी की क्रांतिकारी नेता प्रिया राव को समाजवादी पार्टी ने महिला सभा का जिला अध्यक्ष घोषित किया है. प्रिया राव ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको बड़ी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करूंगी। प्रिया राव को महिला सभा की जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरों को मिठाईयां खिलाकर बधाइयां दी और उज्जवल भविष्य की कामना भी की है प्रिया राव ने कहा कि वर्तमान सरकार भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती नहीं महिलाओं के सम्मान में भाजपा मैदान में मगर महिलाओं के साथ उत्पीड़न के मामले में कोई भी सत्ताधारी नेता सामने नहीं आता है। और महिलाओं के सम्मान की बात करती हैं. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट- अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर