उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में श्रीराम अन्नपूर्णा रसोई द्वारा नि:शुल्क भोजन वितरण की सेवा प्रतिदिन जारी है आज शुक्रवार 17वें दिन लोढ़वारा,मुख्यालय के खटकाना,चमरौडी बस्ती,छोटा खटकाना,भौरी, आदि छेत्र में जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध करवाया गया । गरीब भोजन पाकर प्रसन्न चित हो जाते हैं यह सेवा कार्य निरंतर 31 मई लॉक डाउन तक जारी रहेगा । रसोई का संचालन शंकर बाज़ार कर्वी से किया जा रहा है इस मौके पर प्रमुख रूप से रसोई संचालक/समाजसेवी राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता,भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे,भाजपा नेता जगदीश गौतम,भोजन वितरण भंडारण कार्य में समाजसेवी प्रदीप शिवहरे,मण्डल महामन्त्री शेशू जायसवाल,रुक्मणी सेवा संस्थान के संस्थापक अतुल कुमार,मण्डल संगठन मंत्री गोलू पौहरिया वरिष्ठ व्यवसाई पंकज गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष सुनील जायसवाल,नगर अध्यक्ष संजय सोनी,जिला मन्त्री संतोष गुप्ता,आशीष सोनी,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविराज अग्रहरि, उपाध्यक्ष अतुल अग्रहरि,मण्डल सचिव विनोद आर्य,और भूख मुक्त भारत की पूरी टीम रोहित,दीपक,वेदिका,अनीता नीलम अमन,अनुराग,अंकुर, व शुभम कुमार गुप्ता,रवी गुप्ता,राजाराम,लोगों की भूंख मिटाने के प्रयास में लगे है ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.