राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छबड़ा । कोटा बिना रेलवे लाइन पर शुक्रवार रात्रि को छबड़ा स्टेशन के निकट गुगोर रेलवे फाटक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर छबड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि को छबड़ा रेलवे स्टेशन के निकट गुगोर रेलवे फाटक पर मालगाड़ी की चपेट में आने के चलते एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी सूचना पाकर मौके छबड़ा आरपीएफ की टीम ने शव को कब्जे में लेकर छबड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया व शव की शिनाख्त के प्रयास किये इस पर पर शव की शिनाख्त यादव मोहल्ला छीपाबड़ौद निवासी चौथमल यादव के रूप में हुई पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। साथ ही सूचना पाकर छबड़ा पहुंची जीआरपी बारां की टीम भी छबड़ा पहुंच गई। मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नही करवाया जिस पर पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.