राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के राजकीय बालिका माध्यमिक स्कूल सारथल के प्रधानाध्यापक छीतरलाल मीना की सेवानिवर्ती होने पर विधालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।सांस्कृतिक प्रभारी नन्दलाल केसरी ने बताया कि मीना के द्वारा राजकीय सेवा में सफलतम 37 वर्ष 5 माह पूर्ण करने पर शॉल साफा माला और तिलक अक्षत श्रीफल भेंटकर भव्य सम्मान किया गया सेवानिवर्त प्रधाना अध्यापक छीतरलाल मीना ने कहा कि राजकीय सेवा से रिटायर्ड हुआ हूं अभी रिटायर्ड नही! समाज सेवा के कार्यो से आजीवन जुड़ा रहूँगा!इस अवसर पर कार्यवाहक पीईओ मुकेश कुमार नागर डीडीओ कौशल किशोर यादव कार्यवाहक प्रधानाध्यापक दुर्गालाल सुमन, मदनलाल वर्मा देवकरण नागर, राधेश्याम मीना प्रह्लाद योगी,चन्द्रेश शर्मा मोहन लाल मीना शारीरिक शिक्षक सहित उपस्थित रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.