कोरोना योद्दा डा चन्दन सिंह कुशवाहा लोटे ड्यूटी पर किया सम्मान आशा को दिए अश्रपुर्ति श्रृद्धांजलि

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में संचालित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्दन सिंह कुशवाहा ठीक एक महीने पहले कोरोनावायरस जैसी भयंकर वैश्विक बिमारी महामारी की चपेट में आकर संक्रमित हो गऐं थे।जो आज 31मई को वापस ड्युटी पर लोटने पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ चन्दन सिंह कुशवाहा का कोरोना योद्धा के रूप में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र कै ग्राम पंचायत काल्पा जागीर के गांव नयापुरा में कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार कोरोना वायरस की तिसरी लहर का सर्वे करते समय अचानक आशा सहयोगिनी रीटा नामदेव अचैत हो गई जिसको प्राथमिक उपचार के लिए ले जाते समय हुई मौत पर भी छीपाबड़ौद चिकित्सा अधिकारीयों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर अश्रपुर्ति श्रृद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने और उनके परिवार को सहन करने कि शक्ति देने की भगवान से प्रार्थना की इस दौरान राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर ब्लाक अध्यक्ष मोहनलाल मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि कोरोना योद्धा ड्यूटी पर लोटे बडे हर्ष का दिन है कि छिपाबड़ोद सी,एच,सी,के डाक्टर चंदन जी कुशवाह एक माह पहले कोरोला पॉजीटिव आए थे। एक माह से बारां भर्ती होकर इलाज चल रहा था।आज 31मई 21को खंड मुख्य चि,एवं स्वास्थ्य अधिकारी जी डाक्टर हरि सिंह जी मीणा साहब एवं डाक्टर हेमन्त जी नागर जी के द्वारा माल्यार्पण कर हॉस्पिटल मे स्वागत किया गया।दिवंगत आशा के लिए मौन रखा गया। रीटा नामदेव आशा ओन ड्यूटी पर सर्वे के दौरान अचानक तबियत बिगड़ी रेफर के दौरान रास्ते मे ही दम तोड दिया।उनकी आत्मा को ईश्वर चरणो मे स्थान दे। इसके लिए छिपाबड़ोद हॉस्पिटल मे अधिकारी और कर्मचारीयो ने मौन रखा गया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद